पाणिग्रहण संस्कार
साउथ कोलकाता।
जोधपुर प्रवासी कमलचंद बैद के सुपुत्र विकास एवं साउथ-कोलकाता प्रवासी स्व0 नरेंद्र राज मेहता की सुपुत्री सौभाग्य स्मृति का विवाह जैन संस्कार विधि द्वारा अभातेयुप के संस्कारक महेंद्र दुगड़ एवं प्रदीप सिंघी ने विधि-विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार द्वारा संपन्न करवाया।
परिषद के अध्यक्ष अमित पुगलिया द्वारा परिवारजनों का आभार ज्ञापन किया।