विवाह संस्कार

विवाह संस्कार

जयपुर।

निर्दोष कुमार जैन के सुपुत्र नितेश लुनिया का विवाह संस्कार सुमन बैद की सुपुत्री पूर्वा बैद के साथ संस्कारक राजेंद्र बांठिया ने मंगल मंत्रोच्चार एवं संपूर्ण विधि का विवेचन करते हुए जैन संस्कार विधि से संपन्‍न करवाया। कार्यक्रम में तेयुप अध्यक्ष राजेश छाजेड़, मंत्री सुरेंद्र नाहटा, जैन संस्कार विधि के संयोजक बिनीत सुराणा, कार्यसमिति सदस्य कुलदीप बैद की उपस्थिति में दोनों परिवारों को मंगलभावना पत्रक भेंट किया।