सीपीएस दीक्षांत समारोह का आयोजन
चलथान।
अभातेयुप द्वारा निर्देशित एवं तेयुप चलथान द्वारा आयोजित सीपीएस कार्यशाला के अंतिम दिन अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा की अध्यक्षता में तेरापंथ भवन में सीपीएस ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। स्टेज प्रोटोकॉल विकेश दक द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत तेयुप द्वारा विजय गीत के संगान के साथ हुई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया। कार्यक्रम का संचालन अभातेयुप राष्ट्रीय महामंत्री पवन मांडोत द्वारा किया गया। सीपीएस कार्यशाला चलथान में ट्रेनर के रूप में सेवाएँ देने वाले अभातेयुप सीपीएस नेशनल ट्रेनर रक्षा मांडोत एवं अभातेयुप सीपीएस जोनल ट्रेनर गणेश बंब ने सीपीएस कार्यशाला से जुड़े 30 संभागियों की प्रस्तुति पर उनमें से 5 विशिष्ट संभागियों के नाम का चयन किया। जिनको तेयुप चलथान द्वारा पुरस्कृत किया गया।
अभातेयुप सीपीएस राष्ट्रीय सहप्रभारी कुलदीप कोठारी ने अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। कार्यक्रम में तेयुप चलथान शाखा प्रभारी सुनील चंडालिया, अभातेयुप सदस्य सौरभ पटावरी, प्रकाश छाजेड़, मनीष मालू, अर्पित नाहर, विकास मुनोत, प्रवीण बेताला, जेटीएन साथ पवन फुलफगर, तेरापंथ सभा अध्यक्ष सोहनलाल बाबेल, वरिष्ठ श्रावक तेजमल नौलखा, सभा मंत्री सुरेश पितलिया सहित अनेक पदाधिकारीगण, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा मीना नौलखा एवं टीम, नवसारी से गणमान्यजन, तेयुप, चलथान परामर्शक तथा साथीगण उपस्थित रहे। आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री दीपक खाब्या ने किया।