ज्ञानशाला कार्यक्रम का आयोजन
कोलकाता।
प्रेक्षाध्यान का वृहद कोलकाता एवं दक्षिण बंगाल ज्ञानशाला का एक कार्यक्रम आयोजन किया गया। उसमें राजेंद्र मोदी ने सुंदर तरीके से अनुप्रेक्षा की विस्तारपूर्वक व्याख्या की। सायरा जैन और अभिलाषा डांगी ने ज्ञानशाला के लगभग पूरा ैलससंइने ज्वनबी किया। महाप्रयाण ध्वनि, नमस्कार मुद्रा, कायोत्सर्ग, श्वास प्रेक्षा एवं आसन आदि की विधि एवं उसके लाभ बताए। उन सभी के प्रति आभार।
आंचलिक समिति के सदस्य अंजू गुलगुलिया ने कार्यक्रम का प्रारंभ नमस्कार महामंत्र से किया एवं अपने भाव व्यक्त किए। आंचलिक संयोजिका प्रेमलता चोरड़िया ने प्रेक्षाध्यान की महत्ता को बताया। बहरमपुर की प्रशिक्षिका वर्षा ने कार्यक्रम का संयोजन किया। उत्तर हावड़ा की प्रतिशक्षिका ममता ने डिजिटल कार्य में पूर्ण सहयोग किया। राजेंद्र मोदी ने जिज्ञासाओं का समाधान दिया। ज्ञानशाला परिवार द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।