विवाह संस्कार
गंगाशहर
गंगाशहर निवासी गणेशमल सिंघी के सुपुत्र मुकेश कुमार सिंघी का शुभ विवाह देशनोक हाल गंगाशहर निवासी करणीदान नाहर की सुपुत्री सुमन से जैन संस्कार विधि से सानंद संपन्न हुआ। अभातेयुप संस्कारक धर्मेन्द्र डाकलिया व भरत गोलछा ने विवाह संस्कार का सारा मांगलिक आयोजन विधि-विधान पूर्वक तथा मांगलिक मंत्रोच्चार एवं आध्यात्मिक भजनों के संगान के साथ संपन्न करवाया।
कार्यक्रम में तेयुप, गंगाशहर के सदस्य जयंत सेठिया सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।