नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ
रायपुर।
संतोष दुगड़ व मनोज बोथरा के नूतन प्रतिष्ठान का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से संस्कारक अनिल दुगड़ व सूर्यप्रकाश बैद द्वारा संपूर्ण विधि एवं मंत्रोच्चार द्वारा संपादित करवाया। तेयुप अध्यक्ष वीरेंद्र डागा ने दुगड़ व बोथरा परिवार एवं उपस्थित जनों व संस्कारक का आभार व्यक्त किया। संस्कार विमधा में सुमित जैन, गौरव दुगड़, निर्मल बैंगानी, महेश गोलछा, मनीष सिंघी, मनीष दुगड़ की उपस्थिति रही।