यूथ अवेकनिंग कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

यूथ अवेकनिंग कार्यक्रम का आयोजन

चलथान।
अभातेयुप द्वारा निर्देशित तेयुप द्वारा आयोजित चलथान कड़ोदरा में मानव सेवा कर रही तमाम संस्थाओं का एक साथ एक मंच पर एकत्रित होकर अपने-अपने द्वारा किए जा रहे कार्यों का प्रस्तुतिकरण के उद्देश्य निमित्त ये आयोजन तेरापंथ भवन में किया गया। साध्वी सम्यक्प्रभाजी ने उद्गार व्यक्त किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि युवा गौरव अभातेयुप परामर्शक राजेश सुराणा एवं विशेष अतिथि कैलाश इंद्रावत रहे। सामुहिक राष्ट्रगान के संगान से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि का सम्मान ग्राम पंचायत सरपंच महेंद्र देसाई द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी सभा-संस्थाओं का स्वागत तेयुप अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट गणमान्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। वर्धमान स्थानकवासी संघ, जय हरी मंडल, ब्राह्मण समाज, रोटरी क्लब, मुस्लिम समाज, ह्यूमन राइट्स, एकता चेरिटेबल ट्रस्ट, अंबिका निकेतन गोशाला, अंबिका मानव सेवा, शिवाजी राजे ट्रस्ट, रामकबीर मंडल, कबीर ग्रुप, रॉयल गु्रप, अणुव्रत समिति, अभातेयुप परामर्शक राजेश सुराणा ने कहा कि चलथान तो हर समस्या का समाधान क्षेत्र है। कार्यक्रम का संचालन तेयुप परामर्शक किरण मेहता एवं तेयुप उपाध्यक्ष राकेश दक ने किया। तेयुप, चलथान द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित सभी सभा-संस्थाओं का सम्मान किया गया। आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री दीपक खाब्या ने किया।