विविध Facebook Whatsapp Twitter प्रतिष्ठान शुभारंभ जयपुर।शांतिदेवी-विमल संचेती के सुपुत्र अभिषेक संचेती के प्रतिष्ठान का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से संस्कारक श्रेयांस बैंगानी एवं तरुण बोथरा ने विधि-विधान से संपन्न करवाया। कार्यक्रम में तेयुप, जयपुर की ओर से मंगलभावना पत्रक भेंट किया गया।