सेवा कार्य

संस्थाएं

सेवा कार्य

साउथ हावड़ा।
तेयुप, साउथ हावड़ा ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए बादामी देवी आश्रम के 30 बच्चों को फल एवं मिठाई वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के संगान के साथ किया। उपाध्यक्ष मनीष बैद ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में सहमंत्री अमित बेगवानी, सहमंत्री राहुल दुगड़, संयोजक मनीष बैद सहित रोहित बैद, हर्ष बांठिया, अमित चोरड़िया एवं परिवार की उपस्थिति रही। प्रायोजक परिवार से नैना लुनावत ने परिषद के कार्यों की सराहना की और आभार जताया। प्रायोजक मनोज पंकज रितेश तेजश लुनावत का आभार। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार सामाजिक सेवा कार्य के पर्यवेक्षक अमित बेगवानी ने किया। अभातेयुप के त्रिआयाम सेवा- संस्कार-संगठन अंतर्गत तेयुप, साउथ हावड़ा द्वारा क्षेत्र के बनो जीवन आश्रम में सुबह का नाश्ता वितरण करते हुए सेवा कार्य किया।
कार्यक्रम का प्रारंभ परिषद ने सामुहिक मंगलाचरण के साथ किया। परिषद के अध्यक्ष बिरेंद्र बोहरा ने सभी का स्वागत किया। आश्रम के लगभग 100 मानसिक विकलांग रोगियों में सुबह का नाश्ता, फल का वितरण परिषद के युवाओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष बिरेंद्र बोहरा, सहमंत्री अमित बेगवानी, सामाजिक कार्य के संयोजक मनीष बैद, सहित अजीत दुगड़, सुनीत नाहटा, अभिषेक खटेड़, रोहित बैद की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार सामाजिक कार्यों के पर्यवेक्षक अमित बेगवानी ने किया। तेयुप द्वारा बच्चों के बीच में सेवा कार्य किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के संगान के साथ किया। अध्यक्ष बिरेंद्र बोहरा ने सभी का स्वागत किया। बादामी देवी के निकट की बस्ती के 200 बच्चों को सुबह का नाश्ता वितरण परिषद के युवाओं द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मंत्री गगनदीप बैद, सहमंत्री अमित बेगवानी, सहमंत्री राहुल दुगड़, संयोजक मनीष बैद, सह-संयोजक आदेश चोरड़िया, दीपक नखत आदि अनेक सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ज्ञापन संयोजक मनीष बेद ने किया।