वीतराग कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

वीतराग कार्यशाला का आयोजन

टी-दासरहल्ली।
तेयुप के तत्त्वावधान में मुनि रश्मिकुमार जी एवं मुनि प्रियांशु जी के सान्निध्य में वीतराग कार्यशाला का आयोजन हुआ। मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अध्यक्ष कुशल बाबेल में सभी का स्वागत करते हुए मुनिश्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। मुनिश्री ने वीत्त-राग और वीतराग की असमानता को प्रश्नोत्तरी के माध्यम से श्रावक समाज के सामने प्रस्तुत यिका। सुमधुर गायक देवीलाल पितलिया ने भक्ति रस से समा बाँधा। अभातेयुप से सामायिक सह-प्रभारी राकेश दक की उपस्थिति रही। इस अवसर पर ट्रस्ट परिवार, महिला मंडल, परिषद परिवार की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार तेयुप मंत्री दिलीप पोखरना ने किया।