नामकरण संस्कार
गंगाशहर
बीकानेर निवासी नरेंद्र कुमार दुगड़ के सुपुत्र एवं पुत्रवधू दीपक साधना के नवजात पुत्र रत्न का नामकरण संस्कार जैन संस्कार विधि से आयोजित हुआ। कार्यक्रम में अभातेयुप संस्कारक धर्मेन्द्र डाकलिया व भरत गोलछा ने विधि-विधानपूर्वक मांगलिक मंत्रोच्चार सहित जैन संस्कार विधि से नामकरण का कार्यक्रम मंगलपाठ के साथ संपन्न करवाया। इस अवसर पर दुगड़ और रांका परिवार के सदस्य और समाज के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।