रक्षाबंधन कार्यशाला के आयोजन
चलथान
अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप, चलथान द्वारा साध्वी सम्यक्प्रभाजी के सान्निध्य में जैन संस्कार विधि द्वारा रक्षाबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। साध्वीश्री द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से कार्यशाला का आरंभ हुआ। तेयुप उपाध्यक्ष दीपक खाब्या ने स्वागत वक्तव्य दिया। संस्कारक राकेश दक, ज्ञान दुगड़, मनोज कावड़िया, विपिन पितलिया द्वारा मंत्रोच्चार कर जैन संस्कार विधि से रक्षाबंधन मनाने की विधिवत जानकारी देते हुए मंगलभावना यंत्र की स्थापना करवाई। कार्यशाला में ज्ञानार्थियों, प्रशिक्षिकाओं, तेयुप, महिला मंडल से करीब 70 सदस्यों की उपस्थिति रही। साध्वीश्री जी ने संस्कारकों के प्रति मंगलकामना प्रेषित की।