नामकरण संस्कार

विविध

जयपुर।

नामकरण संस्कार

जयपुर।
सोनाली-रवि कुमार जैन की सुपुत्री सरिता-पवन कुमार जैन की सुपौत्री का नामकरण संस्कार संस्कारक सौरभ जैन ने विधि विधानपूर्वक मांगलिक मंत्रोच्चार द्वारा किया। तेयुप के अध्यक्ष सुरेंद्र नाहटा, सदस्य कुलदीप बैद सहित समाज के अन्य गणमान्य महानुभावों की उपस्थिति रही। तेयुप की ओर से मंगलभावना पत्रक भेंट किया गया।