विवाह संस्कार

विवाह संस्कार

जयपुर।
अजय जैन के सुपुत्र अपूर्व जैन का विवाह संस्कार नरेश बांठिया की सुपुत्री प्रियंका जैन बांठिया के साथ हुआ। संस्कारक सुनील बोथरा, सौरभ जैन ने विवाह की सभी रश्में मंगल मंत्रोच्चार एवं संपूर्ण विधि जैन विधि से संपन्न करवाई। तेयुप, जयपुर के मंत्री अविनाश छाजेड़, जैन संस्कार विधि संयोजक श्रेयांस बैंगाणी की उपस्थिति में दोनों परिवारों को मंगलभावना पत्रक भेंट किया गया।