नव प्रतिष्ठान शुभारंभ

नव प्रतिष्ठान शुभारंभ

जयपुर।
नरेश भंसाली, कौशल्या देवी, लेखराज जेसवानी के नव प्रतिष्ठान का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से संस्कारक गौतम बरड़िया व सौरभ ने पूरे विधि-विधान से मंत्रोच्चार करते हुए संपन्न करवाया। तेयुप जयपुर के सहमंत्री प्रवीण जैन की उपस्थिति रही। परिवार को तेयुप की ओर से मंगलभावना पत्र भेंट किया गया।