नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ

नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ

अहमदाबाद।
जितेंद्र डोशी, सागर डोशी के नूतन प्रतिष्ठान का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से संस्कारक प्रकाश धींग, पंकज डांगी ने संपादित करवाया। तेयुप अध्यक्ष अरविंद संकलेचा एवं संगठन मंत्री दीपक संचेती ने मंगलकामना प्रेषित की। परिषद की ओर से मंगलभावना पत्रक भेंट दी गई। परिवार की ओर से जितेंद्र डोशी ने परिवार एवं संस्कारकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।