सगाई समारोह
पर्वत पाटिया।
जोरावरपुरा निवासी, पर्वत पाटिया प्रवासी विमलचंद बुच्चा के पुत्र अभिषेक बुच्चा एवं मलसीसर निवासी बारीपदा प्रवासी सुरेंद्र कुमार दुगड़ की सुपुत्री हर्षिता के सगाई का कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से संपादित किया गया। संस्कारक रवि मालू एवं पवन बुच्चा ने कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से संपन्न करवाया। तेयुप की तरफ से मंगलभावना यंत्र भेंट स्वरूप दिया तथा सपना दुगड़ ने पधारे हुए संस्कारकगण एवं सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।