नूतन व्यावसायिक प्रतिष्ठान

विविध

गंगाशहर।

नूतन व्यावसायिक प्रतिष्ठान

गंगाशहर।
ऋषभ लालाणी पुत्र मनोज कुमार लालाणी के नूतन प्रतिष्ठान का शुभारंभ जैन संस्कार विधि द्वारा जैन संस्कारक पवन छाजेड़ और देवेंद्र डागा ने विधि-विधानपूर्वक मंत्रोच्चार के साथ करवाया। इस अवसर पर तेयुप के अध्यक्ष अरुण नाहटा, उपाध्यक्ष विनीत बोथरा, संगठन मंत्री रोहित बैद, धनपत भंसाली, शांतिलाल लालाणी आदि पारिवारिकगण की उपस्थिति रही।