नूतन व्यावसायिक प्रतिष्ठान
नालासोपारा।
सुशील बाफना बोरियापुरा के नूतन प्रतिष्ठान का शुभारंभ जैन संस्कार विधि द्वारा संस्कारक पारस बाफना व रमेश ढालावत ने विधि-विधानपूर्वक संपन्न करवाया। इस अवसर पर सभा अध्यक्ष लक्ष्मीलाल मेहता, तेयुप अध्यक्ष किशन कोठारी, रतनलाल सिंघवी, चंदा, ललित कोठारी, बिनल बाफना, सुशील लोढ़ा एवं पारिवारिक जनों की उपस्थिति रही।