Aid to Assistant hands कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

Aid to Assistant hands कार्यशाला का आयोजन

विजयनगर।
अभातेममं द्वारा निर्देशित ‘निर्माण’ योजना के अंतर्गत Aid to Assistant hands कार्यशाला का आयोजन महिला मंडल द्वारा स्थानीय तेरापंथ भवन में मुनि रश्मि कुमार जी के सान्निध्य में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक रहे हेल्थ एक्सपर्ट डॉ0 लॉरेंन दियाज एवं शिक्षा एवं बीमा क्षेत्र से मोनिका गांधी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुनिश्री द्वारा नमस्कार महामंत्र एवं बहनों द्वारा प्रेरणा गीत से हुआ। अध्यक्ष प्रेम भंसाली ने सभी का स्वागत करते हुए प्रशिक्षिकाओं का परिचय दिया। परियोजना की विस्तृत जानकारी वीणा बैद ने दी। डॉ0 लॉरेन ने होम हेल्पर्स को स्वस्थ जीवन के महत्त्व बताए।
मुनि रश्मि कुमार जी ने बताया कि किस प्रकार आत्म-कल्याण किया जा सकता है, इसके लिए उन्होंने गुस्से पर काबू पाने, सहनशील बनने तथा श्रमशील बनने की प्रेरणा दी। मुनिश्री ने नशामुक्ति पर विशेष जोर दिया तथा गीतिका की प्रस्तुति दी। मंडल द्वारा प्रशिक्षिका बहनों का सम्मान किया गया। मंत्री सुमित्रा बरड़िया ने वर्कर्स को गेम खिलाए। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम की संयोजिका उपाध्यक्ष महिमा पटावरी तथा आभार ज्ञापन आशा कोठारी ने किया। कार्यशाला में मंडल की परामर्शक मधु सेठिया, लीला डागा, पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। होम वर्कर्स 55 तथा कुल उपस्थिति 175 रही। कार्यशाला की प्रायोजक मीना, बरखा पुगलिया एवं शिल्पा भंसाली रही। प्रायोजकों का सम्मान मंडल द्वारा किया गया। बबीता महनोत का विशेष सहयोग रहा।