ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा वर्ष - 2022

संस्थाएं

ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा वर्ष - 2022

(ज्ञानशाला प्रकोष्ठ)

ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा वर्ष - 2022

परीक्षा दिनांक: 8 जनवरी, 2023 रविवार, समय: 2 से 4 (दो घंटे)

परीक्षा स्थल: स्थानीय ज्ञानशाला संचालन स्थल (तेरापंथ भवन)

परीक्षार्थी: ज्ञानशाला में अध्ययनरतन बालक-बालिकाएँ

प्रश्नपत्र: ज्ञानशाला प्रकोष्ठ द्वारा प्रेषित प्रश्न पत्रों के आधार पर मौखिक परीक्षा का पूरे देश में एक ही दिन एक ही समय पर आयोजन।

परीक्षा केंद्र: परीक्षा आयोजन हेतु परीक्षा केंद्र स्थापना की माँग आवेदन पत्र फार्म संख्या 3 में भरकर आवेदन करवाए।

प्रत्येक ज्ञानशाला में ज्ञानार्थी परीक्षाओं का आयोजन अनिवार्य है। ज्ञानशालाओं के वार्षिक मूल्यांकन व चयन प्रक्रिया में इस बिंदु को ध्यान में लिया जाएगा। सभा-संस्थाएँ इस दिन (08-01-2023) पिकनिक या भ्रमण का कार्यक्रम न रखें।

संपर्क: ज्ञानार्थी परीक्षा जानकारी हेतु ज्ञानशाला परीक्षा विभाग संयोजक सुरेंद्र लुणिया का मो0 नं0 09328033656 पर संपर्क कर सकते हैं।

सीए सोहनराज चौपड़ा
अध्यक्ष (ज्ञानशाला राष्ट्रीय संयोजक) महामंत्री
मो0 नं0: 09426171518