विजयनगर।

विजयनगर।

विजयनगर।
गंगाशहर निवासी, बैंगलोर प्रवासी मोहित एवं सोनाली की सुपुत्री का नामकरण संस्कार जैन संस्कार विधि से संस्कारक श्रेयांस गोलछा ने मंगल मंत्रोच्चार द्वारा संपन्न करवाया।परिषद की ओर से गुलगुलिया परिवार को मंगलभावना पत्रक एवं नामकरण पत्रक भेंट किया गया। इस अवसर पर साथी संस्कारक राकेश पोखरना ने गुलगुलिया परिवार एवं नवजात के प्रति मंगलकामना प्रेषित की। तेयुप, विजयनगर का आभार व्यक्त किया। परिषद सहमंत्री संजय भटेवरा ने गुलगुलिया परिवार का आभार व्यक्त किया।