पॉवर ऑफ पोजिटिविटी और ईमानदारी कार्यशाला

संस्थाएं

पॉवर ऑफ पोजिटिविटी और ईमानदारी कार्यशाला

टी-दासरहल्ली।
अभातेममं के निर्देशानुसार निर्माण के अंतर्गत ‘उम्मीद एक बेहतर कल की’ कार्यशाला का तृतीय चरण तेममं द्वारा भवन में आयोजित किया गया। कार्यशाला का प्रारंभ नमस्कार महामंत्र के द्वारा किया गया। अध्यक्ष रेखा मेहर ने पधारे हुए सभी का स्वागत किया और जीवन में हिसाब में, व्यवहार में ईमानदारी रखकर कैसे पोजिटिविटी रखनी है, वास्तविकता बताई। बबिता गांधी ने एल्फाबेटिक माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए। उपाध्यक्ष नेहा चावत ने एक दोहे के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए। कन्या मंडल प्रभारी सोनिया ने नंबर्स के उदाहरण देते हुए अपने विचार रखे। कोषाध्यक्ष नम्रता ने प्रेक्षाध्यान से सोच में कैसे पोजिटिविटी ला सकते हैं, बताया। मंत्री गीता बाबेल ने ईमानदार रहकर पोजिटिविटी का अर्थ समझाया। मंडल की परामर्शक पुष्पा बोहरा ने कैसे घर में रिलेशन में पोजिटिविटी रखें, बताया। रुचिका गांधी ने कविता के माध्यम से अपने विचार रखे। सरोज मारू ने अपने विचार रखे। उपाध्यक्ष दीपिका गांधी ने आभार ज्ञापन किया।