एटीडीसी में नई मशीनों का उद्घाटन
विजयनगर।
अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, मागड़ी रोड में अत्याधुनिक मशीनों का विस्तारीकरण करते हुए इलेक्ट्रोलाइट मशीन, कोगुलेशन मशीन का उद्घाटन जैन संस्कार विधि से विधि-विधान एवं मंत्रोच्चार द्वारा मुख्य संस्कारक डालिमचंद नौलखा, संस्कारक राकेश दुधोड़िया, राष्ट्रीय प्रभारी राकेश जैन, राष्ट्रीय सहप्रभारी संजय भंडारी तथा विजयनगर एवं संपूर्ण दक्षिण भारत से समागत संस्कारकों की टीम द्वारा किया गया। इस अवसर पर अभातेयुप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयेश मेहता, महामंत्री पवन मांडोत, अभूतपूर्व अध्यक्ष विमल कटारिया, प्रबुद्ध विचारक दिनेश पोखरना, एटीडीसी संयोजक महावीर टेबा आदि अनेक पदाधिकारीगण एवं सदस्यों की उपस्थिति रही।