‘उम्मीद एक बेहतर कल की’ कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

‘उम्मीद एक बेहतर कल की’ कार्यशाला का आयोजन

हैदराबाद।
अभातेममं के निर्देशानुसार तेममं द्वारा ‘निर्माण-उम्मीद एक बेहतर कल की’ कार्यशाला का चतुर्थ चरणµईमानदारी पर पी0आर0 विला, गवर्नमेंट हाईस्कूल में आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई। गीतिका नाहटा ने बच्चों को महाप्राण ध्वनि का 9 बार प्रयोग करवाया। अध्यक्ष अनीत गिडिया ने बच्चों, अध्यापकों व मंडल की बहनों का स्वागत किया। मनीषा सिंघी ने टेक्निक 3ए 2ए 1ए भ्वू जव तमबंससपदह चवूमत अपनी याददाश्त को कैसे बढ़ाएँ, विभिन्न मुद्राओं के द्वारा बच्चों को प्रयोग करवाए। प्रेम पारख ने गुरु और शिष्य का रिश्ता कैसा होता है, बताया। हर्षलता दुधोड़िया ने बच्चों को ईमानदारी पर रोचक कहानी सुनाई। हर्षलता दुधोड़िया और मनीषा सिंघी ने एक छोटा-सा नाटक का दृश्य दिखाकर बच्चों को बताया कि हमें ईमानदार क्यों होना चाहिए।
मंत्री श्वेता सेठिया ने प्रशिक्षिकाओं, बच्चों व मंडल की बहनों का धन्यवाद ज्ञापन किया। संयोजिका हर्षलता दुधोड़िया, मनीषा सिंघी का अच्छा सहयोग रहा। बच्चों में बिस्किट फल आदि वितरित किए गए। कार्यशाला में पूर्व अध्यक्ष प्रेम पारख, कोषाध्यक्ष शांता बैद आदि की उपस्थिति रही।