द पाॅवर आॅफ रिसाॅल्यूशन का आयोजन
चेन्नई।
अभातेममं के निर्देशानुसार तेममं, चेन्नई के तत्त्वावधान में रूपांतरण की शंृखला में ‘द पाॅवर आॅफ रिसोलूशन’ जनवरी माह की कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ सामूहिक नमस्कार महामंत्रोच्चार से हुआ। तत्पश्चात महिला मंडल की बहनों ने प्रेरणा गीत का संगान किया। श्रावक-निष्ठा पत्र का वाचन पूर्वाध्यक्ष कमला गेलड़ा ने किया। अध्यक्षा पुष्पा हिरण ने सभी का स्वागत करते हुए नववर्ष के उपलक्ष्य में कार्यशाला के विषय में अपने भाव व्यक्त किए। संरक्षिका कमला गेलड़ा, मंत्री रीमा सिंघवी, परामर्शक सुमन बरमेचा, उषा बोहरा, सहमंत्री कंचन भंडारी, कोषाध्यक्ष हेमलता नाहर, प्रचार-प्रसार मंत्री सुभद्रा लुणावत, रतनबाई लुंकड़, कनक पुगलिया, सूरज बोथरा, सुमित्रा सुराणा, उषा धोका, राजेश्वरी रांका ने अपने-अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी। कार्यक्रम के दौरान घाती-अघाती कर्म बोर्ड गेम का आयोजन रखा गया। मंत्री रीमा सिंघवी ने कार्यक्रम का संचालन किया। धन्यवाद ज्ञापन सहमंत्री कंचन भंडारी ने किया।