संस्कार निर्माण परियोजना कार्यक्रम

संस्थाएं

संस्कार निर्माण परियोजना कार्यक्रम

भीलवाड़ा।
अभातेममं के निर्देशानुसार निर्माण परियोजना के अंतर्गत उम्मीद-एक बेहतर कल की कार्यशाला का चतुर्थ चरण राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जवाहर नगर, भीलवाड़ा में चतुर्थ चरण प्रोजेक्ट संयोजिका पायल बुलिया एवं टीम द्वारा संपादित हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से एवं प्रेरणा गीत के संगान के साथ मंगलाचरण से हुआ।
जवाहर नगर विद्यालय में कार्यशाला के इस चरण में पायल बुलिया ने अर्हम मुद्रा के प्रयोग करवाए। मीना दुगड़ ने महाप्राण ध्वनि कराते हुए इसके लाभ एवं नशामुक्ति गीत की प्रस्तुति दी। डॉ0 राजमति सुराणा ने नशामुक्ति विषय पर विचार व्यक्त किए। प्रेक्षा मेहता ने स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र पर बच्चों को कहानी सुनाई। करुणा चौधरी ने बुजुर्गों की सेवा के परिप्रेक्ष्य में विचार व्यक्त किए। सरोज चोरड़िया ने अनुप्रेक्षा के प्रयोग करवाए।
सभी बच्चों को सामान्य ज्ञान संबंधित प्रश्न पूछे गए एवं कुसुम बोल्या की तरफ से बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। बच्चों को जीवन में कभी नशा न करने का संकल्प दिलाया गया। कार्यशाला की सफलता में सुधा रांका का सहयोग रहा। मीडिया प्रभारी नीलम लोढ़ा ने बताया कि स्कूल स्टाफ ने महिला मंडल द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की सराहना की।