हमारी जीवनशैली अहिंसात्मक बने
बालोतरा।
अभातेममं के निर्देशानुसार तेममं, बालोतरा की अध्यक्षा निर्मला देवी संकलेचा की अध्यक्षता में ‘अहिंसात्मक हो हमारी जीवनशैली’ कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार सार्वजनिक स्थलों में किया गया। महिला मंडल मंत्री संगीता बोथरा ने बताया कि नगर परिषद, मजिस्ट्रेट आॅफिस और थाना आदि जगहों में जाकर इस कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया एवं लोगों को इस कार्यक्रम की जानकारी दी तथा सभी को अहिंसात्मक जीवन जीने की प्रेरणा दी।
केंद्र द्वारा निर्देशित इस कार्यक्रम के तहत आए हुए संकल्पों के बारे में भी जानकारी दी गई। संकल्प पत्र भी भरवाए गए। एसडीएम आॅफिस, रेलवे स्टेशन, डीडवानिया गल्र्स काॅलेज, उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय, कट एन पार्लर, पीनन हैडलूम में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयुक्त शिवपाल सिंह, पार्षद रामेश्वरी प्रजापत, उगमराज, नायाब तहसीलदार, पारसमल, गल्र्स काॅलेज के प्रिंसिपल अर्जुन पुनिता, स्कूल के प्रिंसिपल अध्यक्षापक व सभी बच्चों ने संकल्प लेने की सहमति प्रदान की।
काॅलेज के प्रिंसिपल ने भी अभातेममं के इस कार्य की प्रशंसा की। प्रभारी सारिका बागरेचा ने इस कार्यक्रम में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की।
केंद्र द्वारा निर्देशित वीडियो, स्लोगन, पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। वीडियो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मीना ओस्तवाल, द्वितीय स्थान सारिका बागरेचा का रहा। पोस्टर में प्रथम स्थान मीना ओस्तवाल, द्वितीय स्थान नीतू श्रीश्रीमाल का रहा। स्लोगन में मीना ओस्तवाल ने भाग लिया। सभी को तेममं की तरफ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष चंद्रा बालड, रानी बाफना, सहमंत्री इंदु भंसाली, रेखा बालड़, कोषाध्यक्ष उर्मिला सालेचा, निर्वतमान अध्यक्ष अयोध्या देवी ओस्तवाल उपस्थित रहीं।