विवाह संस्कार

विवाह संस्कार

चेन्नई।
नागौर निवासी, चेन्नई प्रवासी विमलेश डागा सुपुत्र प्रसन्नचंद डागा का शुभ विवाह सौभाग्यवती सपना कुमारी सुपुत्री संतोषचंद पोकरणा के साथ जैन संस्कार विधि से संस्कारक स्वरूपचंद दांती, मांगीलाल पितलिया, हनुमान सुखलेचा, रोशन बोथरा ने संपूर्ण विधि-विधान द्वारा संपन्न करवाया। डाॅ0 दीपक सुराणा ने संस्कारकों का परिवार की ओर से साधुवाद दिया। पाणिग्रहण संस्कार की समायोजना में गौतमचंद समदड़िया का योगदान रहा।