लाइब्रेरी का उद्घाटन
भीलवाड़ा।
अभातेममं के निर्देशन में तेममं, भीलवाड़ा द्वारा समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत फीड द माइंड राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुभाष नगर में लाइब्रेरी का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार महामंत्र के उच्चारण से हुआ। तेममं अध्यक्षा मीना बाबेल ने स्वागत वक्तव्य दिया। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी कैलाश तिवारी ने विचार वयक्त किए। राष्ट्रीय सहमंत्री नीतू ओस्तवाल ने प्रोजेक्ट की संक्षिप्त जानकारी दी। प्रिंसिपल उर्मिला जोशी ने स्कूल लाइब्रेरी में पुस्तकें डोनेट करने हेतु तेममं के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोजेक्ट संयोजिका आनंदबाला टोडरवाल ने किया। महिला मंडल मंत्री रेणु चोरड़िया ने स्कूल स्टाफ एवं समागत अतिथियों का आभार प्रकट किया। लाइब्रेरी लोकार्पण में चंचल प्रवीण बूलिया का आर्थिक सहयोग रहा। प्रोजेक्ट सह-संयोजिका सुमन दुगड़ का व्यवस्थाओं में सहयोग रहा। इस अवसर पर सभा अध्यक्ष जसराज चोरड़िया, मंत्री योगेश चंडालिया, पार्षद जगदीश गुजर, महिला मंडल उपाध्यक्ष मैना कांठेड, डॉ0 राजमति सुराणा, सुमन लोढ़ा आदि की उपस्थिति रही।