नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ
बालोतरा
मोतीलाल जितेंद्र कुमार संदीप कुमार बालड़ के नूतन प्रतिष्ठान का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से संस्कारक डॉ0 रमेश भंसाली द्वारा संपन्न करवाया गया। तेयुप मंत्री नवीन सालेचा द्वारा परिवारजनों को बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की गई।
संस्कारक की प्रेरणा से सभी ने त्याग-प्रत्याख्यान किए। मंगलपाठ सुनकर संस्कार विधि संपन्न हुई।