उर्वीµमुखरित दिवारों का अनावरण

संस्थाएं

उर्वीµमुखरित दिवारों का अनावरण

साउथ कोलकाता।
अभातेममं के निर्देशानुसार, तेममं के तत्त्वावधान में राष्ट्रीय अध्यक्षा नीलम सेठिया की अध्यक्षता में तेरापंथ कन्या मंडल, साउथ कोलकाता द्वारा क्रियान्वित उर्वीµमुखरित दिवारें Lifestyle for Environment का अनावरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत चीफ ट्रस्टी पुष्पा बैंगानी द्वारा नमस्कार महामंत्रोच्चार से की गई। कार्यक्रम में समागत सभी आगंतुकों का स्वागत कन्या मंडल सह-संयोजिका प्रेक्षा पोरवाल ने किया। जी-20 के अंतर्गत सी-20 में अभातेममं के चयन होने पर कन्याओं ने Global Warming एवं Save Water पर Mohan Clinic की विभिन्न दिवारों पर अपने हाथों से बनाई तस्वीरों के माध्यम से सभी को संदेश पहुँचाया कि किस प्रकार हम धरती की सुरक्षा कर सकते हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलम सेठिया एवं कॉउंसिलर वार्ड न0 87 मनीषा बोस ने दिवारों पर संदेशात्मक कलाकृतियों का अवलोकन कर कन्याओं की मेहनत की सराहना की। राष्ट्रीय कन्या प्रभारी अर्चना भंडारी ने कन्याओं के कार्य की प्रशंसा की।
इस अवसर पर अभातेममं की संरक्षिका तारा देवी सुराना, ट्रस्टी डॉ0 सूरज बरड़िया, कल्पना बैद, ज्योति जैन, परामर्शक लता गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरिता डागा, प्रचार मंत्री सरिता बरलोटा, बंगाल प्रभारी रमण पटावरी एवं स्थानीय अध्यक्ष अनीता सुराणा, संरक्षिका चंपादेवी कोठारी, प्रतिभा कोठारी, कन्या मंडल प्रभारी सुमन गोलछा, डॉ0 अंजुला विनायकिया एवं कन्या मंडल के सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन कन्या मंडल से अवनी नाहटा, साक्षी नाहटा एवं उर्वी का अनुभव बताते हुए संयोजिका दृष्टि सुराना ने आभार ज्ञापन किया।