अक्षय तृतीया के विविध आयोजन

संस्थाएं

अक्षय तृतीया के विविध आयोजन

राजसमंद
विशदप्रज्ञा जी के सान्निध्य में राजनगर में तपस्यारत चेष्टा भूपेश धोका वर्षीतप आराधना के उपलक्ष्य में वर्षीतप अनुमोदना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तेयुप, राजसमंद के मंत्री अंकित परमार ने बताया कि भिक्षु निलियम में आयोजित इस वर्षीतप अनुमोदना कार्यक्रम की अध्यक्षता भिक्षु बोधि स्थल के कार्यवाहक अध्यक्ष हर्षलाल नवलखा ने की। अनुमोदना कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से की गई। इस अनुमोदना कार्यक्रम में तेममं की बहनों, साध्वी परिवार ने एवं परिवारजनों ने गीतिका के माध्यम से वर्षीतप तपस्वी चेष्टा को शुभकामनाएँ दी और उनके तप की अनुमोदना की।
ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा साध्वी परिवार की प्रेरणा से भगवान ऋषभ देव का श्रेयांस कुमार के हाथों से कैसे पारणा होता है, जीवन झाँकी दर्शाता नाटक प्रस्तुत किया। प्रशिक्षिका निर्मला कोठारी ने नाटक का संयोजन किया। ज्ञानशाला के ही बच्चों ने गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में बोधि स्थल के कार्यवाहक अध्यक्ष हर्षलाल नवलखा, तेयुप, राजसमंद के अध्यक्ष भूपेश धोका, मदनलाल धोका, महेश लोढ़ा, दिया धोका सहित अनेक गणमान्य जनों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में अंकित परमार, भूपेंद्र मादरेचा, पंकज मादरेचा, हिम्मत सहलोत आदि अनेक गणमान्य महानुभाव इस वर्षीतप अनुमोदना कार्यक्रम उपस्थित हुए।