कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग का दीक्षांत समारोह

संस्थाएं

कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग का दीक्षांत समारोह

राजाजीनगर।
अभातेयुप द्वारा निर्देशित तेयुप, राजाजीनगर की ओर से आयोजित सप्त दिवसीय कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला का दीक्षांत समारोह जे0पी0पी0 जैन समणी सेंटर श्रीरामपुरम में तेयुप अध्यक्ष अरविंद गन्ना की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। दीक्षांत समारोह का विधिवत आगाज अध्यक्ष द्वारा किया गया तत्पश्चात तेयुप राजाजीनगर द्वारा संचालित भिक्षु श्रद्धा स्वर टीम ने विजय गीत का संगान किया, अभातेयुप प्रबुद्ध विचारक दिनेश पोखरना ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया। अध्यक्ष ने सभी का स्वागत करते हुए शुभकामनाएँ संप्रेषित की।
सप्त दिवसीय कार्यशाला में प्रथम 2 दिन का प्रशिक्षण जोनल ट्रेनर दिनेश मरोठी द्वारा अगले दो दिवसीय जोनल ट्रेनर महावीर भटेवरा द्वारा एवं आखिर के 2 दिन नेशनल ट्रेनर रक्षा मांडोत ने विभिन्न वक्तव्य कला को सिखाया। सभी 30 प्रतिभागियों ने अपने वक्तव्य से उपस्थित श्रोताओं को ओत-प्रोत किया। नेशनल ट्रेनर रक्षा मांडोत ने विशेष पाँच प्रतिभागियों की घोषणा की जिनमें चक्षु बाबेल, ईशा बाबेल, पायल देरासरिया, आशा दक एवं स्नेह टेबा को अच्छे वक्तव्य हेतु पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर सीपीएस मुख्य प्रशिक्षक अरविंद मांडोत, सीपीएस राष्ट्रीय प्रभारी सतीश पोरवाड़ की गरिमामय उपस्थिति रही। तेरापंथ सभा ट्रस्ट से उपाध्यक्ष अशोक चोधरी, विमल पितलिया, मंत्री मदनलाल बोराणा, कोषाध्यक्ष हंसराज चौधरी, जेपीपी जैन समणी सेंटर के अध्यक्ष रेंवतमल नाहर, जैनम लक्ष्मीनारायणपुरम ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सियाल एवं प्रबंध मंडल के सदस्यों की उपस्थिति रही। अभार तेयुप, राजाजीनगर सहमंत्री रनीत कोठारी ने व्यक्त किया।