नूतन गृह प्रवेश
विजयनगर
तेयुप विजयनगर द्वारा श्वेता जैन एवं उनके सुपुत्र आयान जैन के नूतन गृह प्रवेश का कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम में तेयुप विजयनगर से विकास बांठिया एवं श्रेयांस गोलछा ने संस्कारक की भूमिका का निर्वहन करते हुए निर्दिष्ट विधि-विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार से कार्यक्रम को सम्पन्न करवाया गया।