नूतन गृह प्रवेश
पूर्वांचल-कोलकाता।
बीकानेर निवासी, पूर्वांचल-कोलकाता प्रवासी महेंद्र भंसाली के सुपुत्र गौरव भंसाली का नूतन गृह प्रवेश उपासक एवं संस्कारक सुरेंद्र सेठिया और अनूप गंग ने संपूर्ण विधि-विधान द्वारा संपन्न करवाया। तेयुप की ओर से उपाध्यक्ष-2 धनपत बरड़िया, सहमंत्री-2 लोकेश दुगड़ ने मंगलमय भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित कर मंगल भावना पत्रक प्रदान किया। साथ ही भंसाली परिवार के प्रति आभार ज्ञापित किया।