अभातेयुप के तत्वावधान में स्थानीय शाखा परिषदों द्वारा मंत्र दीक्षा के विविध आयोजन

संस्थाएं

अभातेयुप के तत्वावधान में स्थानीय शाखा परिषदों द्वारा मंत्र दीक्षा के विविध आयोजन

गंगाशहर
सेवा केंद्र व्यवस्थापिका शासनश्री साध्वीश्री शशिरेखाजी एवं साध्वी ललितकलाजी के सान्निध्य में शांति निकेतन, गंगाशहर में तेयुप गंगाशहर द्वारा मंत्र दीक्षा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञानशाला के ज्ञानार्थिओं के द्वारा मंगलाचरण से हुई। ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओं ने एक गीतिका प्रस्तुत की। ज्ञानशाला मुख्य प्रशिक्षिका प्रेम बोथरा ने अपने विचार व्यक्त किये। साध्वीद्वय ने नमस्कार महामंत्र के महत्व को समझाते हुए ज्ञानार्थियों को प्रेरणा प्रदान की तथा मंत्र दीक्षा के संकल्प स्वीकार करवाये। इस अवसर पर ज्ञानशाला गंगाशहर के लगभग 200 से अधिक ज्ञानार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर तेयुप गंगाशहर से चैतन्य रांका, देवेंद्र डागा, रजनीश गोलछा, रोहित बैद, ऋषभ लालाणी व समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।