नामकरण

नामकरण

भीनासर
गंगाशहर निवासी कलियागंज (बिहार) प्रवासी अजीतमल तातेड़ के सुपुत्र एवं पुत्रवधू आकाश-फेना तातेड़ के नवजात पुत्री रत्न का नामकरण संस्कार कार्यक्रम विमल गोलछा के निवास भीनासर में जैन संस्कार विधि से आयोजित हुआ। जैन संस्कारक पीयूष लुणिया, विनीत बोथरा, देवेन्द्र डागा ने विधि-विधान से मांगलिक मंत्रोच्चार सहित नामकरण का कार्यक्रम संपन्न करवाया। पीयूष लुणिया ने मंगल भावना यंत्र की विवेचना की एवं साथ ही धार्मिक गीतिकाओं का संगान भी समवेत स्वरों में किया। देवेन्द्र डागा ने नामकरण पत्रक का वाचन किया। विनीत बोथरा ने तातेड़ एवं गोलछा परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में दोनों परिवारों की गरिमामय उपस्थिति रही। सभी ने तेयुप गंगाशहर द्वारा आयोजित हुए जैन संस्कार विधि के कार्यक्रम की सराहना की।