विविध
नई मशीनों का उद्घाटन
पूर्वांचल-कोलकाता।
तेयुप पूर्वांचल-कोलकाता एटीडीसी में जैन संस्कार विधि द्वारा नई मशीनों का उद्घाटन किया गया। सर्वप्रथम नमस्कार महामंत्र का जाप संस्कारक अनूप गंग द्वारा किया गया। संस्कारक द्वारा नई मशीनों का उद्घाटन कार्यक्रम संपादित किया गया। कार्यक्रम में तेयुप, पूर्वांचल से उपाध्यक्ष-द्वितीय नीरज बैंगानी, कोषाध्यक्ष सिरोहिया, कार्यसमिति सदस्य हर्ष जैन, सिद्धार्थ भंसाली, श्रेयांस भंसाली, कुणाल चोपड़ा उपस्थित थे।