पाणिग्रहण संस्कार

पाणिग्रहण संस्कार

अहमदाबाद।
ओमप्रकाश बाफना की सुपुत्री एवं चंदनमल बाफना के सुपौत्री लक्ष्मी का शुभ विवाह लक्ष्मीचंद कंकु चैपड़ा के सुपुत्र एवं स्व0 धींगड़मल कंकु चैपड़ा के सुपौत्र पुनीत के साथ जैन संस्कार विधि से संस्कारक अरुण बैद एवं आनंद बोथरा ने विधि-विधान एवं मांगलिक मंत्रोच्चार द्वारा संपादित करवाया। तेयुप अध्यक्ष कपिल पोखरना ने शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। परिषद की ओर से बाफना परिवार एवं कंकु परिवार को मंगलभावना पत्रक के साथ सार्टिफिकेट की भेंट दी गई। वर-वधू के परिवारजनों ने परिषद एवं संस्कारों के प्रति आभार व्यक्त किया।