नामकरण संस्कार
गंगाशहर।
भीनासर निवासी, मनदीप-पूजा पटवा की नवजात पुत्री का नामकरण संस्कार जैन संस्कार विधि से संस्कारक चेतन बरड़िया, विनीत बोथरा ने विधि-विधानपूर्वक संपन्न करवाया। संस्कारक विनीत बोथरा ने नामकरण पत्रक का वाचन किया। इस अवसर पर पारिवारिकजनों की उपस्थिति रही।