सीपीएस कार्यशाला के दीक्षांत समारोह का आयोजन
विजयनगर।
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप द्वारा सीपीएस कार्यशाला के दीक्षांत समारोह का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन मांडोत की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विजय स्वर संगम टीम द्वारा विजय गीत के संगान से हुई। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन अभातेयुप प्रबुद्ध विचारक दिनेश पोखरना ने किया। अभातेयुप उपाध्यक्ष-प्रथम पवन मांडोत ने सबका स्वागत-अभिनंदन किया। तेयुप, विजयनगर को 5वीं बार सफल सीपीएस आयोजित करने की बधाई देते हुए प्रतिभागियों को वाक् कला में पारंगत होने के लिए लगातार पब्लिक स्पीकिंग करते रहने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अभातेयुप प्रबुद्ध विचारक दिनेश पोखरना ने सहभागियों को प्राप्त प्रशिक्षण को जीवन में आत्मसात करने हेतु अभ्यास की महत्ता बताई। सीपीएस के राष्ट्रीय प्रभारी दिनेश मरोठी ने आयाम सलाहकार सतीश पोरवाड़, प्रोविजनल नेशनल ट्रेनर मनीषा सेठिया, विनम्रा गांधी, जोनल ट्रेनर डिंपल सियाल, प्रायोजक सुरेश मांडोत ने अपने विचार व्यक्त किए। तेयुप अध्यक्ष राकेश पोखरणा ने सभी का स्वागत किया। सूरत, मुंबई, बैंगलोर से समागत प्रशिक्षिकाओं के श्रम की सराहना की। महिला मंडल अध्यक्षा मंजु गादिया, रेखा मांडोत ने प्रशिक्षिकाओं का जैन पट्ट से सम्मान किया। इस अवसर पर 5 बेस्ट प्रतिभागियों, प्रायोजक सुरेश, करण, निखिल मांडोत परिवार एवं सभी अतिथियों का सम्मान किया गया।
सप्तदिवसीय सीपीएस कार्यशाला के संभागियों ने दी विभिन्न विषयों पर अपनी प्रस्तुतियाँ। उनकी प्रस्तुतियों के आधार पर प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर अभातेयुप से अमित दक, विकास बांठिया, राकेश दक, तेयुप निवर्तमान अध्यक्ष श्रेयांस गोलछा, पूर्व अध्यक्ष महेंद्र टेबा सहित अनेक पदाधिकारीण एवं गणमान्यजन उपस्थित थे। सीपीएस संयोजक गौरव चोपड़ा, विनीत गांधी का श्रम रहा। तेयुप मंत्री कमलेश कुमार चोपड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया।