नामकरण संस्कार

नामकरण संस्कार

गंगाशहर।
भीनासर निवासी, गुवाहाटी प्रवासी संतोष देवी बसंत पटवा के सुपुत्र एवं पुत्रवधू रौनक-प्रेरणा पटवा के नवजात पुत्र का नामकरण संस्कार जैन संस्कार विधि से संस्कारक रतनलाल छल्लाणी, विनीत बोथरा ने विधि-विधानपूर्वक संपन्न करवाया। जैन संस्कारक रतनलाल छल्लाणी ने नामकरण पत्रक का वाचन किया। इस अवसर पर पारिवारिकजनों की उपस्थिति रही।