नूतन गृह प्रवेश
नोखा।
महेंद्र संचेती पुत्र बस्तीमल संचेती का नूतन गृह प्रवेश जैन संस्कार विधि से संस्कारक इंदरचंद बैद ‘कवि’ व गोपाल लूणावत ने विधि-पूर्वक मंत्रों के साथ संपन्न करवाया। उपासक अनुराग बैद ने सहभागिता निभाई। नोखा समाज में सकारात्मकता के साथ सभी ने प्रसन्नता व्यक्त की।