विविध Facebook Whatsapp Twitter पाणिग्रहण संस्कार गंगाशहर।गंगाशहर निवासी अंजू देवी बरड़िया के सुपुत्र जतिन बरड़िया का शुभ विवाह बीकानेर निवासी सुरेश रावत की सुपुत्री सुमन रावत के साथ जैन संस्कार विधि से संस्कारक रतनलाल छलाणी, विनीत बोथरा, विपिन बोथरा, देवेंद्र डागा ने विधि-विधानपूर्वक संपन्न करवाया।