पाणिग्रहण संस्कार
नाथद्वारा।
नितेश चोरड़िया पुत्र सुरेश कुमार चोरड़िया अहमदाबाद निवासी का शुभ विवाह अंकिता पुत्री अमरसिंह भडारी भीलवाड़ा निवासी के साथ जैन संस्कार विधि से संस्कारक सुबोध दुगड़ एवं सह-संस्कारक पंकज डांगी विधि-विधानपूर्वक संपन्न करवाया। तेयुप, नाथद्वारा अध्यक्ष-मंत्री ने वर-वधू परिवारों को मंगलभावना पत्र भेंट किया।