नूतन गृह प्रवेश
पर्वत पाटीया। लाडनूं निवासी पर्वत पाटीया (सूरत) प्रवासी स्नेहलता गजराज पगारिया के सुपुत्र एवं पुत्रवधु गौरव-रीना का नूतन गृह प्रवेश जैन संस्कार विधि से आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जैन संस्कारक पवन बुच्चा व रवि मालू ने विधि विधान पूर्वक मांगलिक मंत्रोचार सहित जैन संस्कार विधि से नूतन गृह प्रवेश का कार्यक्रम करवाया गया।