नामकरण संस्कार

नामकरण संस्कार

पूर्वांचल
चुरु निवासी-पूर्वांचल कोलकाता प्रवासी राजीव-अंकिता बोथरा के आँगन में पुत्री का जन्म हुआ। जिसका नामकरण जैन संस्कार विधि द्वारा अभातेयुप संस्कारक व परिषद के कार्यसमिति सदस्य लोकेश गोलछा द्वारा संपूर्ण मंत्रोच्चार से संपादित करवाया।
तेयुप पूर्वांचल-कोलकाता के उपाध्यक्ष ‘द्वितीय एवं जैन संस्कार विधि के प्रभारी धर्मेन्द्र बुच्चा ने परिषद की ओर से शुभकामनाएँ प्रेषित कर मंगलभावना यंत्र प्रदान किया। साथ ही बोथरा परिवार के प्रति आभार ज्ञापित किया।